बुधवार, फ़रवरी 08, 2017

तालिमी मरकज़ मोतीहारी का निर्णय 10 फ़रवरी के धरना मे लेंगें हिस्सा

जिला मोतीहारी तालिमी मरकज़ संघ के सचिव मोहम्मद इरशाद आलम के इत्तलाः के मुताबिक 07 फ़रवरी को जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुस्तम की अध्यक्षता में हुई जिस में निर्णय लिया गया कि 10 तारीख को होने वाले धरना में ज़िला के सभी तालिमी मरकज़ के साथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।साथ ही पूरे बिहार के तालिमी मरकज़ से अपील किया गया है कि किसी के बहकावे में न आयें।
राब्ते के लिए अपना नम्बर भी जारी किया है।
Md Rustam 9955763764
or Md Irshad alam 9507092321

मंगलवार, फ़रवरी 07, 2017

साक्षर भारत कर्मियों ने मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेन्द्र पासवान का किया भव्य स्वागत

प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति रुन्नी सैदपुर साक्षर भारत के कर्मियों ने लोक शिक्षा समिति के प्रांगण में एक सभा का आयोजन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रुन्नी सैदपुर माधवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर मुख्य कार्यक्रम समन्यवक सीतामढ़ी नागेन्द्र पासवान के कार्य भार सँभालने के उपलक्ष्य में भव्य स्वागत किया और अपनी एक सूत्री माँग पत्र सौंपा।की साक्षर भारत कर्मी को केंद्रीय कर्मी का दर्ज़ा देने की घोषणा की जाय।
मौके पर कार्यक्रम समन्यवक नवीन कुमार, राम किशोर सिंह, कल्पना कुमारी, अशोक कुमार तालिमी मरकज के मो• शाहिद रेजा आदि मौजूद थे।

तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मियों की आवाज़ को अब बिहार सरकार दबा नही पाएगी - मोहम्मद कमरे आलम

बिहार प्रदेश के हर कोने से उठ रही तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मियों की आवाज़ को अब बिहार सरकार दबा नही पाएगी।सरकार को राज्य कर्मी का दर्जा के साथ वेतन मान देना होगा।तालिमी मरकज़, उत्थान केँद्र के एकता अखंडता को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

MD Qamre Alam Ekdandi parihar sitamarhi Bihar

सोमवार, फ़रवरी 06, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को राज्य कर्मी का दर्जा व वेतनमान देने की माँग को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

जिला तालिमी मरकज़ संघ सीतामढ़ी के बैनर तले आज सीतामढ़ी जिला के तमाम तालिमी मरकज़ रेज़ाकारों की अहम्  बैठक डुमरा हवाई अड्डा के ग्राउंड में तालिमी मरकज़ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ कौसर खान की सदारत में आयोजित की गई। बैठक में इत्तफ़ाक़ राय से तजवीज़.पास किया गया की बिहार सरकार तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित करे और वेतनमान दे। बैठक में ये भी तय हुआ कि अपनी उक्त माँगों के समर्थन में तमाम तालिमी मरकज़ रज़ाकारों का हस्ताक्षरित माँग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाए। बैठक में सीतामढ़ी जिला के सभी ब्लॉक सदूर और तमाम रजाकार और प्रदेश कमिटी के नायब सदर मोहतरमा नुजहत जहाँ ,जॉइन्ट सेक्रेटरी मोहम्मद सगीर अंसारी मौजूद थे बैठक में खास कर जिला कमिटी को फयाल बनाने पर खासा जोड़ दिया गया।
जिला सदर ने मज़बूत जिला कमिटी बनाने व रेज़ाकारों की समस्याओं को जल्द अज़ जल्द हल निकालने का वादा किया।उन्होंने कहा कि नये साथियों के मानदेय भुगतान के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

रविवार, फ़रवरी 05, 2017

आठ साला बलात्कार पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए इन्साफ इंडिया ने तय किया दौड़ा कार्यक्रम

6 फरवरी 2017 से 11 फरवरी 2017 तक प्रथम चरण में लगातार बिहार के अलग अलग 12 ज़िलों का दौरा l

8 साल की रेप पिड़ीता को इंसाफ दिलाने समाजिक संगठनों , समाजिक कार्यकर्ताओं , कानून विशेषज्ञयों , ज़िम्मादार नागरिकों , छात्र संगठनों , निर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग लेना और सरकार पर दबाव बनाना चुंके बिहार सरकार एवं सरकारी तंत्र इस कांड में उपेक्षा कर रही है l

शनिवार, फ़रवरी 04, 2017

जानवरों और परिंदों से मोहब्बत करो

एक बार आप मुहम्मद साहब(सल्ल्लाह अलैहे व सल्लम) किसी सफर में जा रहे थे एक ऐसे मक़ाम पर पड़ाव किया जहानं परपरिंदों ने अंडा दिया था एक आदमी ने वह अंडा उठा लिया, चिड़िया बेक़रार हो कर पर् मार रही थी आप मुहम्मद साहब(सलल्लह् अलैहे व सल्लम) ने फ़रमाया किस ने इसका अंडा छीन कर तकलीफ पहुँचाई है उन साहब ने कहा या रसूलल्लाह मुझ से यह हरहत हुइ है आप मुहम्मद साहब सल्ल्लाह अलैहे व सल्लम ने कहा अंडे को वहीँ रख दो।

गुरुवार, फ़रवरी 02, 2017

तालिमी मरकज़ के शिक्षा स्वयं सेवक राजनीती का शिकार न बने

बिहार प्रदेश के सभी तालिमी मरकज़  साथियों  व्हाट एप्प पर बिना मतलब बहस ,इल्ज़ाम तराशी से कुछ हासिल होने वाला हो तो बतलाये ।इस फालतू के बहस से कुछ हासिल होने को नही है लिहाज़ा खामखा के बहस से बचा जाये।
तालिमी मरकज़ हों या उत्थान केंन्द्र के साथी सभों की ख्वाहिश है कि उनको सरकार राज्य कर्मी घोषित कर वेतनमान दे मगर ज़रा सोचें क्या सरकार ये माँग  तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र को देने जा रही है ?
सोचने वाली बात ये है कि जब सरकार तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को निविदा कर्मी और नियोजित मानने को तैयार नही -------
ऐसे हालात में हमारे तालिमी मरकज़ के साथी ये भ्रम पाले हुए हैं कि सरकार निश्चय यात्रा के खात्मा पर तश्त में पेश कर बहुत बड़ी चीज पेश करने जा रही है इस लिए सरकार के सामने सांकेतिक तौर पर भी बैठक कर अपनी कोई माँग न रखें। और तरह तरह के मिसाल पेश कर डराया जा रहा है जो ग़ैर मुनासिब है।
आप ये कान खोल कर सुन लें आप की सेवा 60 साल होगी ये संकल्प में नही बल्कि सरकार का ये कहना है कि 60 साल तक सेवा लेगी।

आपने जो अपने ख्वाब व ख्याल में पाल रखा है क्या वह बिना क़ुर्बानी के हासिल किया जा सकता है  ?
मैं तालिमी मरकज़ के लोगों से खास कर कहना चाहता हूँ कि  "दूसरे का नुकसान कैसे हो इस पर अमल न करें बल्कि अपना फायदा कैसे हासिल किया जा सकता है इस पर अमल करें याद रखें दूसरे की तनक़ीद(मूल्यांकन)करने वाला कभी कामयाब नहीं होता हमेशा घाटे में रहता है। अक्लमंदी इसी में है कि उत्थान केंन्द्र के बैनर तले नही, तालिमी मरकज़ के बैनर तले ही हस्ताक्षर युक्त मेमोरेंडम सरकार को जानी ही चाहिए यह भी याद रखें सरकार के पास अगर प्रस्ताव नही होता है तो किसी मामले पर विचार (ग़ौर)नही किया जाता है।
लिहाज़ा तालिमी मरकज़ वर्किंग कमिटी के ज़िम्मेदारान और जिला सदूर आपस में ग़ौर व फ़िक्र ज़रूर करें।आज तालिमी मरकज़ के लोगों को समझाया जा रहा है कि सरकार तालिमी मरकज़ को बिना कुछ किये ही सारी सुविधा दे चुकी जो शिक्षा मित्र को लड़ने के बाद मिला कितने मासूम हैं ये लोग कुछ समझते भी हैं या नहीं ?तालिमी मरकज़ को मिलनी चाहिए वह तो अभी तक कुछ मिला ही नहीं ।जो ये कहते हैं तालिमी मरकज़ को स्थायी बिना लड़ाई के ही दिया गया वह लोगों को धोखा दे रहे हैं लड़ाई का ही नतीजा है कि आज तालिमी मरकज़ का वजूद बाकी है वरना तो सरकार ने तालिमी मरकज़ का वजूद मिटा ही दिया था।आप के अवलोकन के लिए कुछ एहतेजाज की अखबार कटिंग पेश कर रहा हूँ।

अगले भाग का इंतज़ार करें

आपका
Md Qamre Alam Ekdandi parihar sitamarhi Bihar

https://www.facebook.com/mdqamre.alam.503

इन्साफ पशंदों बिहार के बीहड़ से बलात्कार पीड़िता की माँ इन्साफ की आवाज़ लगा रही है

मुस्तकीम सिद्दीकी
----------------------------
मैं काजल की माँ हूँ , मैं नेत्रहीन एवं मजदूर हूँ , मैं बिहड़ में रहती हूँ , मेरी 8 साल की बेटी का ब्लात्कार कोसी नदी की तट पर सूर्य की रौशनी में मेरी झोपड़ी के सामने मकई के खेत के पास हुआ है , मैं गरीब हूँ , मैं कमजोर हूँ , मैं अकेली हूँ l

ब्लातकार करने वाला ठाकुर , दबंग और ज़मींदार है l ब्लात्कारी शक्तीशाली एवं राजनीतिक पकड़ वाला है , ब्लात्कारी एवं उसका पुरा समुदाय मेरी बेटी की ब्लातकार को झुटा साबित करने की लिये शासन एवं प्रशासन का साथ ले रहा है l

आजतक पुलिस हमारे घर पर जाँच पड़ताल के लिये नही आई , आजतक पुलिस ब्लात्कार के ज़गह पर बहे खुन को उठा कर नही ले गई , आजतक पुलिस ब्लात्कारी को गिरफतार नही कीl

बिहार सरकार , जनप्रतिनिधी एवं पुलिस ब्लात्कारी का साथ दे रही है , मैं समाज के ज़िम्मादार नागरिक , स्वंय सेवी संगठन , समाजिक संगठन , मानवधिकार संगठन, समाजिक कार्यकर्ता से अपील करती हूँ के एक नेत्रहीन, गरीब , मजदुर , असहाय माँ की 8 साल की बेटी के ब्लात्कारी को सजा दिलाने आगे आयें l

बुधवार, फ़रवरी 01, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित करे सरकार - एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस

एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक राकेश कुमार सिंह और मोहम्मद सऊद आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार से तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित कर वेतनमान देने की माँग किया है ।उन्होंने कहा कि तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी का नियोजन जिस लक्ष्य के लिए किया गया था उसी कार्य की पूर्ति के लिए किया जाये।अन्य कार्य में लगाया जाना अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति समुदाय के साथ धोखा है।

ब्लात्कार पीड़िता और उसका परिवार 13 फरवरी को करेगा इन्साफ की फरियाद

Mustaqim Siddiqui राष्ट्रीय संयोजक इन्साफ इंडिया
--------------------------------------------------------
भागलपुर ब्लातकार  8 साला पीड़िता एवं उसका परिवार 13 फरवरी 2017 को दिल्ली में भारत के इंसाफ पसंद नागरिक , समाजिक कार्यकर्ता , मानवधिकार कार्यकर्ताओं,  न्यायधिशों , नेताओं एवं समाजिक संगठनों से संसद के सामने खड़े होकर फर्याद करेगी , यह कोई भीड़ की आवाज नही होगी , कोई रैली नही होगी , यह कोई धरना नही करेगी बल्के एक 7/8 साल की लड़की अपने असमत के लुटेरों को सजा दिलाने के लिए अकेली आवाज उठायेगी l

इस बेटी की इज्ज़त की गैरत किसी को नही है , इस लिये देश खामोश है , हम भी खामोश हैं , चुंके बिहड़ में रहने वाले 8 साल की लड़की की असमत के लुटेरों को बिहार सरकार का साथ है , अब यह लड़की बिहड़ से उठ कर संसद के गलियारों के सामने से आवाज देगी ज़िसे गैरत होगा वह साथ आयेगा l

दोस्तों बिहड़ में रहनी वाली फुलन देवी का ब्लात्कारी भी ठाकुर था , दबंग था , असर और रसुख वाला था , इस 8 साल की लड़की का ब्लात्कारी भी ठाकुर है , दबंग है , असर और रसुख वाला है  ,फुलन देवी ने चंबल के घने जंगलों से आवाज दी थी और खुद इंसाफ किया था , 8 साल की यह लड़की संसद के स्तंभ के सामने से खड़ी होकर आवाज देगी l इंसाफ देश करेगा l

ज़िसे इस आवाज को दबाना है , दबा कर देख ले l ज़िसे इस 8 साल की बच्ची को खामोश करना है , खामोश कर ले l ज़िसे ब्लातकारियों को बचाना है बचा ले l

मंगलवार, जनवरी 31, 2017

मजीबुर रहमान (खान साहब)उर्फ भुटकुन मालिक हक़ीक़ी से जा मिले

इंतेहाई दुःख के साथ अर्ज़ कर रहा हूँ कि जनाब मोहम्मद माजिबुर रहमान (खान साहब)उर्फ़ भुटकुन वल्द मोहम्मद इमामुद्दीन एकडंडी परिहार सीतामढ़ी आज शाम लग भग 3:37 बजे अपने मालिक हक़ीक़ी से जा मिले (इन्ना लिल्लाहि व इन्ना अलैहे राजेऊन )।मरने वाले में मालिक ने कई औसाफ़ से नवाजा था ये मिलान सार और बा हिम्मत और फराख दिल इंसान थे।म
जनाज़े की नमाज़  01 .02.2017 को बाद नमाज़ ज़ुहर अदा की जाएगी।
खैर खाहों से गुज़ारिश है मरहूम के मग़फ़रत के लिए दुआ कर दें
अल दाई
मोहम्मद कमरे आलम

शराब मुक्त बिहार को बलात्कार युक्त बिहार बनाने की कोशिश, बलात्कारी को बचाने की कोशिश

मुस्तकीम सिद्दीकी की क़लम से
------------------------------------------

जनप्रतिनिधियों समेत हजारों लोगों ने ब्लातकारी का समर्थन किया l

देश की 18 साल की एक बेटी निर्भया के साथ बलात्कार हुआ था तो सरकारें हिल गई थी , आनन् फानन में नए नए कठोर कानुन बनाये गये थे , अद्ध्यादेश लाये गये थे , कुछ ही दिनों में सारे बलात्कारियों की गिरफ्तारी हो गई थी , फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हुई थी, बलात्कारी के तरफ से लड़ने वाले वकील की पिटाई हुई थी और जल्द ही बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाई गयी थी |  दुसरी तरफ एक मासूम 8 साल की देश की बेटी के साथ बलात्कार होता है , तो बलात्कारी के समर्थन में छेत्र के जनप्रतिनिधी , प्रमुख , मुखीया , पंचायत प्रतिनिधी समेत 1300  लोग जिला पुलिस अधिक्षक (एसपी) , पुलिस महानिरीक्षक (आई जी) समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को हस्ताक्षर करके बलात्कारी का समर्थन करते हैं या दुसरे शब्दों में बलात्कार का समर्थन करते हैं और ख़ास बात यह है के यह बिहार की घटना है, जी हाँ  उसी बिहार की घटना है जहाँ शराब मुक्त बिहार के लिए मानव श्रृंखला बना कर इतिहास रचा गया , विश्व रिकोर्ड बनाया गया और जिस दिन यह विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा था उसी दिन बलात्कारी का समर्थन करने वाले शराब मुक्त बिहार का भी समर्थन कर रहे थे यानी शराब मुक्त बिहार को बलात्कार युक्त बिहार बनाने की इच्छा व्यक्त कर रहे थे |

अब सवाल यह उठता है के निर्भया के मामले में देशव्यापी आन्दोलन करने वाले आज चुप्पी क्यूँ साधे हुए हैं ? सवाल यह भी उठता है के बलात्कारी या दुसरे शब्दों में बलात्कार का समर्थन करने वाले जनप्रतिनिधीयों ने ऐसा क्यूँ किया ? तो जनाब एक तरफ जहां निर्भया का बलात्कारी छोटे जाती , अनपढ़ और गवांर था, निर्भया का बलात्कारी का परिवार गरीब था , वहीं निर्भया उच्च जाती की बिटिया थी , निर्भया पारामेडिकल की स्टूडेंट थी , निर्भया का बलात्कार दिल्ली के सडकों पर रात के अंधेरों में हुआ था वहीं दुसरी तरफ 8 साल की मासूम का बलात्कारी उच्च जाती , भूस्वामी , दबंग , राजनितिक पकड़ रखने वाला एवं आर्थिक रूप से बहुत मालदार है वहीं पीडिता एवं उसका परिवार पसमांदा , गरीब , अनपढ़ , कमजोर एवं अल्पसंख्यक वर्ग से है एवं पीडिता का बलात्कार कोसी नदी के तट पर ,दिन दहाडे, सूरज की रोशनी में , मकई के पौधों से घिरे एक झोपडी के समीप हुआ है | और सबसे अहम बात यह है के इस 8 साल की मासूम जिस धर्म से आती है उसके रखवाले हर बात पर हिकमत और मसलेहत की बातें करके बुजदिल बना चुकी है और यही वजह है के जहां 1300 लोगों ने बलात्कारी के बचाव में सारे पुलिस आला अधिकारियों को हस्ताक्षर माध्यम से निर्दोष साबित करने की कोशिश की है वहीं हमारे शरियत बचाव वाले इज्ज़त और हुरमत बचाव को कोई एहमियत नही देते , जी हाँ एहमियत नही देते चुनके मैंने ऐसे कई शरियत बचाव आन्दोलन वालों को फ़ोन करके संज्ञान लेने कहा था , सरकार पर दबाव बनाने की गुज़ारिश की थी , पुलिस को कारवाई करने के लिए फ़ोन करने की गुज़ारिश की थी लेकिन आजतक एक वफद तो दूर एक अलफ़ाज़ भी मुंह से नही निकले |

इन्साफ इंडिया की ओर से मैं शुक्रगुजार हूँ, बहुत आभारी हूँ अपने मित्र एवं साथी मुकाश कुमार भाई का , अनजनी विशु भाई का , गौतम प्रीतम भाई का , अजित कुमार सोनू भाई का , प्रियंका आनंद बहन का , अद्या कुमारी बहन का जिसने मेरी एक काल पर अपने घरों से निकल कर सैकड़ो किलोमीटर नदी नाले को पार करते हुए न्याय एवं अधिकार के लिए पिडीता के घर पर पहुंच कर बुलंद आवाज़ उठा कर 72 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार नही करने पर चरमबद्ध तरीके से आन्दोलन करने की चेतौनी देकर तैयारी कर रहे हैं|

सोमवार, जनवरी 30, 2017

हमने अपने अस्लाफ के कारनामों को भुला दिया है

आज हम अपने अस्लाफ के कारनामों और क़ुर्बानियों से नावाक़फ़ीयत रखते हैं हमें अपने अस्लाफ के कारनामों की जानकारी नही उसी का नतीजा है कि हम अपना दफाह सही तरीके से नही कर पाते।और आसानी से बातिल ताक़त हम को ग़द्दार ए वतन साबित करने की कोशिश करते रहते हैं और हम जानकारी न होने की वजह से अपनी बात गहराई से रख नही पाते।आज ज़रूरत इस बात की है कि हम अपने तांबनाक तारीख़ का गहराई से मुतालः करें और वक़्तन फवक्तान अपने अस्लाफ को याद कर उनको खेराज ए अक़ीदत पेश किया करें साथ ही उनके कारनामों, क़ुर्बानियों से नौ जवान नस्ल को रौशनाश कराने का काम करें।

                  मुल्क की आज़ादी के लिए जिस क़ौम के आबा व अजदाद ने बड़ी से बड़ी कुर्बानिया दीं उस की नस्ल को नाम नेहाद देश भक्त की नस्ल ग़द्दार ए वतन कहती हैं आज हमें मुत्तहिद होकर अपने हक़ की लड़ाई खुद लड़नी होगी अगर आप ये सोचते हैं कि आपके हक़ की लड़ाई कोई दूसरा बुलंद करेगा तो आप खुली हुई आँखों से ख्वाब देख रहे हैं।आज़ादी की लम्बी लड़ाई में जिन मुस्लिम रहनुमाओं, उलमाओं ने ने शहादत दी थी उन्हें हम ही ने फरामोश कर दिया है और उम्मीद दूसरों से लगाये बैठें हैं कि वे याद करें ,सोचने वाली बात है कहीं ऐसा होता है ? अपने माजी से फरामोशी ही हमारी पस्ती का सबब बन गई है। 

"" जो अपनों को भुला देते हैं उनको याद रखनी चाहिए उनको दुनिया भुला देती है ""

 " फज़ूल समझ कर बुझा दिया है जिन चरागों को,ऐसा चराग़ जलाओ तो रौशनी होगी "।।

रविवार, जनवरी 29, 2017

मोहम्मद कमरे आलम का पैग़ाम तालिमी मरकज़ सदूर(अध्यक्षों) के नाम

जिस क़ौम के अकाब्रिनों ने अपने क़ौम से ये तलक़ीन की के तुम्हारी सफे ऐसी हों जैसे शीशा पिलाई हुई दीवार आज वही क़ौम इंतेशार का शिकार हो गई है ।जिस के अकाबरीन ने कहा कभी भी अपने से अपना नाम किसी औहदे के लिए मत पेश करो आज उसी क़ौम के लोग किसी की क़यादत मानने के लिए तैयार नहीं, अपने आप को खुद शाख्ता आर्गेनाइजेशन के सदूर बन बैठते हैं।अपने अस्लाफ के बातों से मुन्किर होकर अपने फ़लाह व बहबूद की बात करना बेमानी होगी। टोला सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बतलाया 28 जनवरी को पटना में टोला सेवक संघ की बैठक आहूत की गई थी जिस में तालिमी मरकज़ के प्रदेश स्तरीय साथियों को भी आमंत्रित किया गया था, बैठक में एक साथ तालिमी मरकज़ के चार- चार प्रदेश अध्यक्ष पहुँच गए और अपनी अपनी दावेदारी पेश करने लगे कि मैं ही तालिमी मारकज का प्रदेश अध्यक्ष हूँ ।यह देखकर  प्रदेश अध्यक्ष टोला सेवक संघ का कहना है मैं तो असमंजस में पड़ गया कि ये क्या हो रहा है ? तालिमी मरकज़ के खुद शाख्ता सादूरों अगर आप को अपने वक़ार की कोई फ़िक्र नही है तो न सही मगर क़ौम के वक़ार की तो फ़िक्र करें।
             तालिमी मरकज़ का वजूद 2009 में हुआ आज तक आप लोगों( सदूर )से ये नही हुआ कि तालिमी मरकज़ संघ का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन विभाग बिहार पटना से करवा इस की तशकील बिहार के हर जिले में करें ।और आप तमाम लोग आपस में लड़ कर तमाम तालिमी मरकज़ के साथी को शर्मिंदा कर रहे हैं।आप तमाम तालिमी मरकज़ सदूर तालिमी मरकज़ अध्यक्ष की दावेदारी छोड़ आपस में इत्तेहाद क़ायम करें और जितने भी प्रदेश सतही( किसी भी ग्रुप के हों) कमिटी के ओहदेदारान हैं एक जगह मिल बैठ कर बात करें और तालिमी मरकज़ के वजूद कैबिनेट पर बात करें और जो इत्तफ़ाक़ राय सामने आती है उस पर अमल करें,और प्रदेश सतह पर एक मज़बूत कमिटी की तशकील की जाए जिस में बिहार के हर जिले की नुमाइंदगी हो।और यह कमिटी नुमाइंदा कमिटी हो जिस में कोई फ़िलहाल अध्यक्ष, सचिव आदि आदि कुछ भी न हो बल्कि प्रदेश समन्वयक व मेम्बरों पर मुश्तमिल हो।ये काम हो जाने के बाद बिहार के हर एक जिला में इत्तफ़ाक़ राय से वहाँ के तालिमी मरकज़ साथियों की राय से ब्लॉक सतह की कमिटी पूरी तरह से तशकील दे दी जाय।ब्लॉक सतही कमिटी के बाद जिला सतही कमिटी का इंतखाब के बाद ही प्रदेश कमिटी का इंतखाब होनी चाहिए तभी जाकर आर्गेनाइजेशन में मज़बूती आएगी वरना कमिटी का वजूद कागज़ी ही रहेगा।

लेख जारी रहेगा अगले भाग का इंतज़ार करें

तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वंय सेविका तबस्सुम आरा की मौत, घोषित अनुग्रह अनुदान की राशि अविलम्ब दी जाय

बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की जानकारी के मुताबिक बेगुसराय के गढपुरा प्रखण्ड के तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वंय सेविका मोहतरमा तबस्सुम आरा जौजे मोहम्मद महबूब की मौत ईलाज के दौरान आज ही पटना में हो गई है। मरहूमा उत्क्रमित विद्यालय प्राणपुर में कार्यरत थी, अल्लाह मरहूमा की मगफिरत फरमाये और जन्नत मे आला मुकाम अता फरमाये (आमीन )

       मैं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से माँग करता हूँ कि घोषित अनुदान चार लाख की राशि मरहूमा के आश्रित को अविलंब निर्गत करें और एक आश्रित को नौकरी दे।

शनिवार, जनवरी 28, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केन्द्र के साथी ध्यान दें

माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार का आठवे चरण का निश्चय यात्रा आज से प्रारम्भ हो गया है। 28 जनवरी को नवादा जहांनाबाद और अरवल, 29 जनवरी को औरंगाबाद,और गया, 30 जनवरी को भोजपुर व बक्सर और 31 जनवरी को गोपालगंज सीवान व सारण में कार्यक्रम है।आप तमाम तालिमि मरकज़ और उत्थान केन्द्र के साथियों से कहना है कि जिला इकाई के माध्यम से अपने माँगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री बिहार को पूरी तैयारी के साथ समर्पित करें और समर्पित माँग पत्र की कॉपी प्रकाशनार्थ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ज़रूर दें।

आपका

मोहम्मद कमरे आलम
परिहार सीतामढ़ी बिहार

गुरुवार, जनवरी 26, 2017

ब्रह्मानंद दास अध्यक्ष बिहार महादलित टोला सेवक संघ की अपील

जैसा की आप सभी ग्रुप साथियों को पता है कि प्रदेश संगठन पटना गाँधी मैदान में दो चरणों में बैठक रखी है।पहला दिन 27.012017 जिस में प्रदेश कैबिनेट और निगरानी कमिटी, तालिमी मरकज़ तीन मुख्य साथी बैठक करने वाले हैं।दूसरी बैठक 28.01.2017 को होगी जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष प्रदेश संगठन, निगरानी कमिटी और तालिमी मरकज़ के साथी जिला अध्यक्ष भाग लेंगें यह बहुत ही महत्तवपूर्ण बैठक है ग्रुप साथी से अनुरोध है कि अपने जिला अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को अपने माध्यम से ज़रूर सूचित कर देने की कृपा करें हों ना हों उनका व्हाट्स एप्प मोबाइल फोन बन्द हो या कोई और वजह हो इसलिए अपने स्तर से सूचना देकर इस बैठक को पूर्णतः सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा करें।

बुधवार, जनवरी 25, 2017

चकिया के शिक्षा स्वंय सेवी को नही मिला अप्रैल 2012से दिसंबर2013 तक का मानदेय

बिहार शिक्षा परियोजना और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता पूर्वी चंपारण के उदासीनता के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकबरा प्रखण्ड चकिया के तालिमि मरकज़ शिक्षा स्वंय सेवी मोहम्मद नाजीर हुसैन को अप्रैल 2012 से लेकर दिसम्बर 2013 तक का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है।

संजय चौधरी के मुताबिक भोजपुर जिला में 2012 - 2013 में चार महीने का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है।
      मालूम हो कि 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जनशिक्षा निदेशालय के अधीन किया जा रहा है। 09 दिसम्बर 2012 तक मानदेय का भुगतान बिहार शिक्षा परियोजना को करना  था आश्चर्य है कि बिहार शिक्षा परियोजनाओं द्वार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना को को प्रतिवेदित कर दिया कि परियोजना स्तर से सभी तालिमि मरकज़ का मानदेय भुगतान 09 दिसम्बर 2012 तक कर दिया गया है मगर किया नही गया है। निदेशक स्तर से भी तमाम जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निदेश प्राप्त है कि अगर किसी का भी मानदेय इस अवधि का लंबित है तो जाँच कर भुगतान किया जा सकता है।

सामान नागरिक संहिता पर कोई फैसला से पहले चर्चा हो - नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि केँद्र सरकार समान नागरिक संहिता के लिए पहले सभी संप्रदायों से बात करे, सही से राय ले।इसका क्या प्रारूप होगा, क्या प्रस्ताव है, वह बताये।इसके बाद संसद व विभिन्न छेत्रों में बहस हो।तब जाकर जो निष्कर्ष निकलता है, वैसा किया जाए।

सोमवार, जनवरी 23, 2017

27 और 28 जनवरी को पटना के गाँधी मैदान में होगी प्रदेश टोला सेवक संघ की बैठक

बिहार राज्य महादलित टोला सेवक संघ बिहार,पटना और निगरानी कमिटी ने 27 और 28 जनवरी को राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया है।जिस में सभी कार्य कारिणी सदस्यों एवं सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों को बुलाया गया है ।
बिहार राज्य महादलित टोला सेवक संघ बिहार पटना की बैठक दो चरणों में गाँधी मैदान पटना में आयोजित की गई है। 27 जनवरी को होने वाली बैठक में तालिमी मरकज़ के प्रदेश अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रथम चरण     स्थान समय       भाग लेने वाले
--------------------------------------------------------------
1. 27/01/17  गाँधी मैदान 11.00बजे पूर्वाह्न सभी कार्य कारिणी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति
---------------------------------------------------------------
2. 28/01/17 गाँधी मैदान 11.00 बजे पूर्वाह्न सभी जिला अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष
---------------------------------------------------------------
27 जनवरी 2017 को होने वाली बैठक में सिर्फ राज्य स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बुद्धि जीवी निगरानी कमिटी के साथी भाग लेंगे इस लिए जिला के साथी इस में भाग नही लेंगे ।
      बैठक में टोला सेवक एवं तालिमि मरकज़ के समस्यायों पर ठोस निर्णय लेकर आन्दोलन की बेहतर रणनीति तैयार किए जाने की बात प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद दास ने की है। 

27 और 28 जनवरी को पटना के गाँधी मैदान में होगी प्रदेश टोला सेवक संघ की बैठक

बिहार राज्य महादलित टोला सेवक संघ बिहार,पटना और निगरानी कमिटी ने 27 और 28 जनवरी को राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया है।जिस में सभी कार्य कारिणी सदस्यों एवं सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों को बुलाया गया है ।
बिहार राज्य महादलित टोला सेवक संघ बिहार पटना की बैठक दो चरणों में गाँधी मैदान पटना में आयोजित की गई है। 27 जनवरी को होने वाली बैठक में तालिमी मरकज़ के प्रदेश अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रथम चरण     स्थान समय       भाग लेने वाले
--------------------------------------------------------------
1. 27/01/17  गाँधी मैदान 11.00बजे पूर्वाह्न सभी कार्य कारिणी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति
---------------------------------------------------------------
2. 28/01/17 गाँधी मैदान 11.00 बजे पूर्वाह्न सभी जिला अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष
---------------------------------------------------------------
27 जनवरी 2017 को होने वाली बैठक में सिर्फ राज्य स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बुद्धि जीवी निगरानी कमिटी के साथी भाग लेंगे इस लिए जिला के साथी इस में भाग नही लेंगे ।
      बैठक में टोला सेवक एवं तालिमि मरकज़ के समस्यायों पर ठोस निर्णय लेकर आन्दोलन की बेहतर रणनीति तैयार किए जाने की बात प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद दास ने की है। 

पूर्वी चम्पारण के 215 तालिमी मरकज और टोला सेवक को 15 महीनों से मानदेय भुगतान नही, भूख मरी के शिकार

पूर्वी चम्पारण जिला के 215 तालिमी मरकज और टोला सेवकों को कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता की उदासीनता के 15 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है।मालूम हो कि 215 तालिमी मरकज और टोला सेवको में से 182 को ही सितम्बर 2015 तक मानदेय भुगतान किया है शेष कार्यरत तालिमी मरकज और टोला सेवको को तो मानदेय भुगतान किया ही नहीं गया है।लम्बित मानदेय भुगतान को लेकर 215 तालिमी मरकज और टोला सेवक संघ पूर्वी चम्पारण ने जिप कार्यालय के प्रांगण में बैठक की और मानदेय भुगतान से सम्बंधित आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता पूर्वी चम्पारण को सौंपा ।

तीन बार दक्षता परीक्षा फेल नियोजित शिक्षकों को राहत

तीन बार दक्षता परीक्षा फेल नियोजित शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल बड़ी राहत मिल गई है।सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के द्वारा तीन बार दक्षता परीक्षा फेल नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है जब तक सुनवाई पूरी नही हो जाती किसी नियोजित शिक्षकों को हटाया नही जाय।

शनिवार, जनवरी 21, 2017

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार के कुशल नेतृत्व में शराब बन्दी मानव श्रृंखला सफल /परिहार प्रखणड के 74 कि•मी•में बना मानव श्रृंखला

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार निरंजन कुमार और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार रामसेवक राम के कुशल नेतृत्व में परिहार प्रखण्ड में शराब बन्दी मानव श्रृंखला पूरी तरह कामयाब रहा।मानव श्रृंखला की कामयाबी के लिए दोनों पदाधिकारियों ने रात दिन एक कर रखा था बेहतर समन्वय के कारण यह अभियान सफल रहा। मानव श्रृंखला की सफलता का श्रेय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार को जाता है।प्रखण्ड स्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र छात्रओं, टोला सेवक, तालिमी मरकज़, विकास मित्र, आशा, जीविका, आँगन बाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया, प्रेरक और प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति साक्षरता के कर्मियों ने अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी निभाया।

परिहार प्रखणड के 74 कि•मी•में मानव श्रृंखला का निर्माण कर सीतामढी में रिकार्ड स्थापित किया है परिहार के इस मानव श्रृंखला में सरकारी आंकड़ा के मुताबिक 162800 एक लाख बासठ हजार आठ सौ लोगों ने भाग लेकर मानव श्रृंखला के सहभागी बने।

प्राथमिक विद्यालय एकडंडी उर्दू कन्या के छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों ने लिया इंसानी जंजीर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा

माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के आह्वान पर 21 जनवरी 2017 को प्राथमिक विद्यालय एकडंडी उर्दू के छात्र शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इंसानी जंजीर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इंसानी जंजीर में तालिमि मरकज़ के मोहम्मद कमरे आलम ने भी अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन बखूबी निभाते हुए नज़र आए, इंसानी जंजीर की सफलता के लिए प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी व प्रखण्ड लेखा समन्वयक दुःखा बैठा ने कड़ी मेहनत की और जोनल कोऑर्डिनेटर के रूप में सुबह 10:00 बजे से ही सरगर्म दिखाई देती हुई नज़र आईं।

शुक्रवार, जनवरी 20, 2017

कोर्ट ने दिया सशर्त मानव श्रृंखला निर्माण की हरी झणडी

पटना उच्च न्यायालय ने आज बिहार सरकार की ओर से 21 जनवरी को शराबबंदी और नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रस्तावित मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों को जबर्दस्ती शामिल होने के लिए बाध्य नहीं करने और यातायात बाधित नहीं होने से संबंधित शपथ दिये जाने के बाद कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए इजाजत दे दी।


उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और सुधीर कुमार सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मानव श्रृंखला के दौरान बंद होने वाले मार्गों पर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश सरकार को दिया है। खंडपीठ ने सरकार को कार्यक्रम के दौरान प्रभावित होने वाले मार्गों और वैकल्पिक मार्गों के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया। अदालत ने प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान किसी भी परिस्थिति में यातायात बाधित नहीं होने देने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे आम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ।

इससे पूर्व अदालत ने गुरूवार को राज्य के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर को व्यक्तिगत रूप से खंडपीठ के समक्ष उपस्थित होकर मानव श्रृंखला में स्कूल बच्चों को शामिल करने के सरकार के आदेश के बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। साथ ही अदालत ने 21 जनवरी को बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों पर पांच घंटे तक यातायात ठप करने के प्रधान सचिव के आदेश पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा था कि मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान यातायात बाधित होने से आमलोगों खासकर बीमार लोगों को काफी दिक्क्तें होंगी।