बुधवार, नवंबर 15, 2017

कदवा प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री अभयनाथ मिश्र को चार हजार रुपये घुस लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ सह संयोजक अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के नेतृत्व में 200 कार्यकर्त्ता दिल्ली रवाना

भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ द्वारा 17 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने हेतु नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ सह संयोजक अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के नेतृत्व में 200 कार्यकर्त्ता दिल्ली रवाना

मंगलवार, नवंबर 14, 2017

14 नवम्बर और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू

Master Rashid Fahmi 🌹🌹🌹🎂🎂🎂🎂
*14 नवंबर*
*🌹🎂🍃विशेष पोस्ट🍃🎂🌹*

*🌹✨भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस के अवसर पर✨
🌸पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय🌸🎍🌸*

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

*🔹जन्म-*14 नवंबर 1889
*🔹जन्म स्थान-* इलाहाबाद उत्तर प्रदेश( ब्रिटिश भारत)

*🔹पूरा नाम-*पंडित जवाहरलाल नेहरू
*🔹पिता का नाम-* मोतीलाल नेहरू
*🔹माता का नाम-* स्वरूप रानी नेहरू
*🔹पत्नी का नाम-कमला नेहरू*
*🔹जवाहरलाल नेहरु की पुत्री*-इंदिरा गांधी 
*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहनें-*विजयलक्ष्मी पंडित, कृष्णा हठीसिंग
*🔹संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी-* विजयलक्ष्मी पंडित

*कृष्णा हठीसिंग-* एक उल्लेखनीय लेखिका (पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहन)

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिन को मनाया जाता है*-बाल दिवस के रूप में

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु को सबसे अधिक पसंद थे-*छोटे बच्चे

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू का उपनाम-* चाचा नेहरू , आधुनिक भारत का शिल्पकार
*🔹उपलब्धि-* स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री

*🔹प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल-* 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का संबंध-*कश्मीरी वंश के सारस्वत ब्राह्मण से

*🔹शिक्षा -*बैरिस्टर की

*🔹प्रारंभिक शिक्षा-*हैरों से

*🔹लॉ की शिक्षा-* ट्रिनिटी कॉलेज लंदन
*🔹कानून शास्त्र में पारंगत-* कैंब्रिज विश्वविद्यालय से

*🔹इंग्लैंड में कार्य किया-* फेबियन समाजवाद और आर्थिक राष्ट्रवाद की जानकारी का विकास

*🔹इंग्लैंड में पंडित जी रहे-*7 वर्ष
*🔹पसंदीदा फूल-* गुलाब

*🔹पुस्तक के लिए प्रसिद्ध-* डिस्कवरी ऑफ इंडिया

*🔹भारत वापसी-*1912 में

*🔹1912 में अधिवेशन में भाग लिया-*बांकीपुर बिहार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में प्रतिनिधि के रूप में
*🔹भारत में बैरिस्टर के रूप में कार्य किया-* इलाहाबाद हाईकोर्ट में

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू का विवाह -*1916(कमला कोल)  में

*🔹होमरूल लीग से जुड़े-* 1917 में

*🔹महात्मा गांधी से  प्रथम संपर्क हुआ-*1919 में (राजनीतिज्ञ ज्ञान)

*🔹असली दिक्षा राजनीति की प्राप्त हुई-* गांधी जी के नेतृत्व में

*🔹भारत की राजनीति में कदम रखा-*1916 में गांधी जी के नेतृत्व में

*🔹पहले किसान मार्च का आयोजन किया गया -*1920 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में

*🔹इलाहाबाद नगर निगम के अध्यक्ष बने-*1924 में (2 वर्ष कार्य किया)

*🔹इलाहाबाद नगर निगम से इस्तीफा दिया-* 1926 में (ब्रिटिश अधिकारियों से असहयोग की भावना के कारण)

*🔹1926 से 1928 तक महासचिव बने-*अखिल भारतीय कांग्रेस के

*🔹प्रथम बार कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष बने-*1928-29 में

*🔹प्रथम बार पूर्ण स्वराज्य की मांग-* लाहौर अधिवेशन (1929 नेहरु जी की अध्यक्षता में )

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्र भारत का ध्वज लहराया -*प्रथम बार 31दिसम्बर 1929 को लाहौर में

*🔹 1936 में प्रकाशित पुस्तक -*पंडित जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन साल के लिए जेल गए -*भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में

*🔹1942 में गिरफ्तार किए गए पंडित जवाहरलाल नेहरु को जेल से रिहा किया गया-* 1945 में 3 वर्ष बाद   

*🔹1942-45 तक जेल में  रहे*-अहमदनगर की जेल में

*🔹अहमदनगर की जेल में पुस्तक की रचना की-*भारत एक खोज

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू कुल जेल यात्रा गए-* 9 बार जेल यात्रा की

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया-*गांधीजी के आग्रह पर( जब की सर्वाधिक मत सरदार वल्लभ भाई पटेल को और उसके बाद आचार्य कृपलानी को मिले थे)

*🔹भारतीय विज्ञान कांग्रेस की स्थापना-* 1947 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू कितनी बार प्रधानमंत्री बने हैं-* चार बार (1947, 1951, 1957 और 1962 )

*1950 में अधिनियमित हुआ-* भारत का संविधान

*🔹 पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन-* 1951 में दिल्ली में

*🔹भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए -*दो बार (1936 और 37 में)

*🔹शांति और संगठन के लिए आंदोलन की रचना की-* गुटनिरपेक्ष आंदोलन की

*🔹गुटनिरपेक्ष आंदोलन की रचना की गई -*जोसिप बरोज टिटो और अब्दुल गमाल नासिर के सहयोग से

*🔹गुटनिरपेक्ष आंदोलन का उद्देश्य-* एशिया और अफ्रीका में उपनिवेशवाद का खात्मा

*🔹अंतरराष्ट्रीय समस्याओं का समाधान-* कोरियाई युद्ध, स्वेज नहर विवाद, कांगों समझौता, गुटनिरपेक्ष आंदोलन

*🔹लगातार किन योजनाओं का शुभारंभ किया -*3 पंचवर्षीय योजनाओं का

*🔹आयोग का गठन किया गया -*योजना आयोग का

*🔹नेहरु जी की नीति के कारण देश में एक नया युग शुरू हुआ -*कृषि और उद्योग का

*🔹भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया-*1955 में

*🔹चीन ने भारत पर हमला किया-*1962 में

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु की राजनीति का सबसे बड़ा असफल कार्य-* पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के संबंधों को नहीं सुधार पाना

*🔹पंडित नेहरू बुलाने का कारण -*कश्मीरी पंडित समुदाय से संबंध होने के कारण

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु -*27 मई 1964 को (दिल का दौरा पड़ने से )

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु का कारण-* चीन के द्वारा  धोखे से भारत पर आक्रमण करना

*🔹मृत्यु तक भारत के प्रधानमंत्री रहे-*पंडित जवाहरलाल नेहरू

*🔹आधुनिक भारत का रचयता -*पंडित जवाहरलाल नेहरू

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू की रचनाएं -*विश्व इतिहास की झलक, भारत की खोज ,

*🔹संबंधित लेख-* जलियांवाला बाग ,महात्मा गांधी, सरदार पटेल इंदिरा गांधी

*🔹पंडित जवाहरलाल नेहरू की अन्य रचनाएं -*भारत और  विश्व सोवियत रूस ,विश्व इतिहास की एक झलक, भारत की एकता और स्वतंत्रता

*🔹आयोग के स्वतंत्रता पश्चात प्रधान बने-*राष्ट्रीय योजना आयोग के

   🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

बन्द एटीएम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार

परिहार (सीतामढ़ी)।ये है बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार सीतामढ़ी स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ए टी एम का शटर लग-भग एक वर्षों से नही खुला है।परिहार बाज़ार का ये एकलौता ए टी एम है मगर हमेशा बन्द ही रहता है।ए टी एम गॉर्ड से स्थानीय लोगों ने पूछा कि एटीएम बन्द क्यों रहता है तो बतलाया कि अगर मैं एटीएम खोल देता हूँ तो बैंक के अकाउंटेंट, कैशियर माँ बहन तक की गाली दे देते हैं मैं क्या करूँ ? एटीएम नही खुलने और एटीएम में पैसा नहीं रहने से लोकल बैंक उपभोक्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बैंक के आला अधिकारियों को चाहिए कि इस जानिब ध्यान देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

सोमवार, नवंबर 13, 2017

बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार

परिहार (सीतामढ़ी)।ये है बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार सीतामढ़ी स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ए टी एम का शटर लग-भग एक वर्षों से नही खुला है।परिहार बाज़ार का ये एकलौता ए टी एम है मगर हमेशा बन्द ही रहता है।ए टी एम गॉर्ड से स्थानीय लोगों ने पूछा कि एटीएम बन्द क्यों रहता है तो बतलाया कि अगर मैं एटीएम खोल देता हूँ तो बैंक के अकाउंटेंट, कैशियर माँ बहन तक की गाली दे देते हैं मैं क्या करूँ।एटीएम नही खुलने और एटीएम में पैसा नहीं रहने से लोकल बैंक उपभोक्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बैंक के आला अधिकारियों को चाहिए कि इस जानिब ध्यान देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

रविवार, नवंबर 12, 2017

भिस्वा पशु बाज़ार में की जा रही राजस्व ग़बन की जाँच निगरानी से करवाई जाए - राकेश कुमार सिंह


परिहार(सीतामढ़ी)। उत्तर बिहार का मशहूर पशु बाज़ार भिस्वा इन दिनों कृत्रिम घाटे का शिकार हो गया है।इस पशु बाज़ार की नीलामी अस्सी लाख में हुआ करती थी परन्तु वित्तीय वर्ष 2017 - 2018 में स्थानीय पदाधिकारी और पूर्व में बोली में बाज़ार खरीदने वालों ने एक सोची समझी साज़िश के तहत डाक में हिस्सा नही लिया और प्लान के मुताबिक बाज़ार राजस्व वसूली के लिए अंचल कार्यालय परिहार के हवाले हो गया।अंचल कार्यालय परिहार के हवाले होते ही प्रत्येक बाज़ार लाखों की राजस्व देने वाला यह बाज़ार हज़ार और सैकड़ों की राशि पर आ गया है जबकि लाखों की राजस्व वसूली होती है लेकिन दर्ज कम कर सरकारी राजस्व का ग़बन कर लिया जाता है  राकेश कुमार सिंह ने सांसद सह राष्ट्रीय महा सचिव जनता दल यू श्री आर सी पी सिंह को आवेदन देकर निगरानी जाँच करवाने की माँग की है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2014 -15 में भी यही स्थिति उत्पन्न कर राजस्व ग़बन किया गया था जिसको लेकर बेला थाना काण्ड संख्या -218/14 राजस्व वसूली ग़बन की प्राथमिकी दर्ज है जिसमें तत्कालीन अंचल अधिकारी परिहार, त्रिलोकी राउत, जय प्रकाश और संलिप्त विचौलिया नामजद अभियुक्त हैं।

70 लीटर रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, बाईक बरामद

Reported by Md Arman
______________________

सीतामढ़ी ।नानपुर थाना प्रभारी नेनानपुर गाँव से 70 लीटर रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है साथ में
एक बाइक भी बरामद किया गया है।

शनिवार, नवंबर 11, 2017

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा इस्लाहे मुयासरह तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा तहफ़्फ़ुज़ कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को
__________________________
सीतामढ़ी- मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी  में आगामी 15 नवम्बर को संध्या 6 बजे से इस्लाहे मोआसराह व् तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रेंस होना है जिस को लेकर आज मदरसा रहमानिया में हाजी मो0 मोख्तार आलम साहब के सदारत में  बैठक  किया गया। जलसा की तैयारी जोर - शोर से जारी है।मदरसा के अध्यक्ष  मो0 अरमान अली ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय जलसा में मुफ़्ती सनाउल होदा कासमी, मो0 वली रहमानी मो0 इज़हरुल हक़ मोजाहिरी, हकीम मो0 सबील क़ासमी, मौलाना मतलुबुर रहमान मक्यावी,अनवारुल्लाह फलक व शायर ताबिस रेहान,मो0 अकील गौहर , जफ़र हबीबी समेत अन्य मौलाना एवं शायर इस जलसा में शरीक होंगे। बैठक में सचिव मो0 जफ़र कमाल अल्वी, मो0 मोतिउर्रहमान, मो0 अब्दुल्लाह,हबीब राइन, रहमतुल्लाह रहमानी, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, मो0 अनवारुल हक़ , मो0 मुर्तुज़ा, मो0 नौशाद आलम, सलमान सागर, हाजी अब्दुल हादी, हाजी मो0 नईम, अकरम हुसैन,मो0 असलम, मो0 गुलाब , रेज़ा अहमद, जफ़र हासिम, फकरुल हसन , आरिफ हुसैन,अब्दुल रशीद , मो0 हाशिम कुरैशी,मौलाना अब्दुल वदूद, मो0 जहांगीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

सरकार की जन विरोधी शिक्षा नीति के विरूद्ध दिल्ली चलने का आह्वान

सरकार की जन विरोधी शिक्षा नीति ,साक्षर भारत मिशन कर्मियों के साथ सौतेले व्यवहार,कर्मियों का शोषण के विरूद्ध अपने अधिकारों की रक्षा एवं बेहतर भविष्य के लिए 17 नवम्बर 17 को राम लीला मैदान दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आहूत विशाल जन आक्रोश  रैली में अपने जिला प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चट्टानी एकता का परिचय दें। नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षर भारत मिशन सीतामढ़ी  संयोजक साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ सह महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ ।

करोड़ों की राशि ख़ज़ाने में आ सकती है अगर

करोड़ों की राशि सरकारी ख़ज़ाने में आ सकती है अगर सरकार सक्रिय हो। मध्याह्न भोजन योजना शिक्षा विभाग का गठन से पहले मध्याह्न योजना का संचालन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के ही अधीन हुआ करता था सम्पूर्ण बिहार में शिक्षा गारंटी योजना, योजनान्तर्ग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद(सर्व शिक्षा अभियान) के द्वारा लोक शिक्षण केन्द्र का संचालन किया गया था केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध हो इस के लिए सरकार ने मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए प्रत्येक केन्द्र के हिसाब से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों को बर्तनों की खरीदारी और MDM के संचालन हेतु राशि उपलब्ध करवाई गई थी।लोक शिक्षण केन्द्र का संचालन ग्राम पंचायतों के अधीन था परन्तु सम्पूर्ण बिहार में किसी भी लोक शिक्षण केंद्र पर MDM का संचालन नही हुआ था और वह करोड़ों की राशि आज भी ग्राम पंचायतों के खाते में पड़ी हुई है अगर सरकार ग्राम पंचायतों से वह राशि सूद समेत वापस ले लेती है तो करोड़ों की राशि ख़ज़ाने में आ जाएगी।




शुक्रवार, नवंबर 10, 2017

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड के परिहार उत्तरी में लाखों रुपये के ग़बन की आशंका वक्त की गई है समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार को आवेदन देकर जाँच की माँग की है कार्रवाई के लिए 07 नवम्बर 2017 को अनशन भी किया गया था।उन्होंने अपने आवेदन सह ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए इन के द्वारा एक साज़िश के तहत राहत राशि से वंचित रखने की कोशिश की गई।
वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।
घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए क्योंकि नाला निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया है और प्राक्कलन का अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर कार्य का बोर्ड लगाया गया है।
मसहा में घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा गया है।

वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में 13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।पंचायत को उक्त मदों में क्रमशः 70 लाख,4.50 लाख,3.50 लाख, 14 लाख की राशि पंचायत को मिली मगर पंचायत में सिर्फ दो कार्य 700 फिट का पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है और सम्पूर्ण राशि निकाल ग़बन कर ली गई है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1282457992126744&id=100010876661518

Hey! getting into crypto has never been so easy, sign up on CoinSwitch Kuber using my referral. Hurry, first 3 users will get Rs. 50 worth FREE BTC. Link expires in 24 hours https://coinswitch.co/in/refer?tag=stgB

बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

गुरुवार को मधुबनी के दो पंचायतों झिटकी , सिसौनी के ग्राम बालाराही , झिटकी , सिसौनी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन कार्यक्रम पर साक्षरता विभाग की कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद इजहार पंचायत सिसौनी, पूर्व मुखिया जगदेव सादा , के आर पी चन्द्रवीर मंडल , प्रेरक श्याम सुन्दर यादव , प्रधानाध्यापक भरत दास , अलोक रंजन दास , तालीमी मरकज मोहम्मद रेजा बाबू , टोला सेवक सुलोचना देवी , बिरजू सादा , बिजेंद्र सादा , विकास मित्र -मुन्नू दास ,  ग्राम वासी -रमेश कुमार , विपिन सादा इत्यादीे उपस्थित थे  !

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह आयोजित

सीतामढ़ी ।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह सीतामढ़ी श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें माननीय राज्य सभा सांसद आर०सी० पी० सिंह  ,बाजपट्टी विधायक डॉ0 रंजु गीता ,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह, मो0 अरमान अली,मो0 गुलाब,मो0 मजहर अली राजा ,राकेश कुमार सिंह परिहार, मोहम्मद यूसुफ परिहार, अजय कुमार गौतम महादेवपट्टी मुखिया समेत हजारों लोग शामिल हुए।

बुधवार, नवंबर 08, 2017

प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में राकेश कुमार सिंह को मिली प्रखण्ड स्थित कार्यालयों में व्याप्त विचौलिया लॉबी को समाप्त करने की ज़िम्मेदारी

05 नवम्बर को प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में प्रखण्ड स्थित विभिन्न विभागों में विचौलिया लॉबी हावी है विचौलियों की सूची तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई के लिए ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी, पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी, निगरानी विभाग पटना और माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र प्रेषित करने की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष ज़िला जनता दल यू किसान प्रकोष्ठ श्रीराकेश कुमार सिंह को प्रस्ताव पारित कर दी गई।

मंगलवार, नवंबर 07, 2017

परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से वंचित करने के विरोध में अनशन शुरू

परिहार(सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को मुखिया के उपेक्षा पूर्ण रवैया , अनुसूचित जाति विरोधी होने के कारण राहत राशि से वंचित होने के विरोध एवं वर्ष 2011 से 2017 तक घटिया कार्य , सरकारी राशि के लूट के विरोध में  समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्य द्वार पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के द्वारा अनशन शुरू हो गया है  ।बाढ़ पीड़ितों के खाते में राहत राशि भेजने की माँग लिखित रूप में की गई थी मगर अंचल अधिकारी परिहार नज़र अंदाज़ कर रहे थे मजबूरन वंचित बाढ़ पीड़ित परिवार को अनशन शुरू करना पड़ा है।

अनशन कारियों की मुख्य मांगें पंचायत 1.परिहार उत्तरी के शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि दिया जाए।

2.पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।

3.वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।

4.घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए

5.मसहा घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

6.वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा है।

7.वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।

सोमवार, नवंबर 06, 2017

महादेवपट्टी गैस काण्ड में मरे मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ नही मिलना अन्याय है - शम्स शाहनवाज़

Reported by MD DULARE
________________________
परिहार(सीतामढ़ी):- सोमवार को महादेवपट्टी गाँव पहुँच सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा काग्रेंस नेता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने पीड़ित परिवार से मिल कर हाल जाना व नीजी क्लिनिक मे ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। गैस लीकेज में मृत मुकेश पासवान के घर पहुँचें तो उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति नराजगी व्यक्त किया और कहा कि अभी तक गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद  कोई सरकारी सहायता  देने यहाँ तक कि पारिवारिक लाभ भी नही दिया गया ।जबकि विधवा मुनीया देवी पति के याद मे दहाड़ें मार - मार कर रोने लगी रोते रोते बताया कि रविवार को परिहार सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मिलने आए थे लेकिन उनसे भी अब तक सहायता के नाम पर निराशा ही हाथ लगी है।
शम्स शाहनवाज ने सीओ को फोन लगाया लेकिन मीटिंग मे होने से उनसे बात नही हो पाई ।शम्स शाहनवाज ने प्रशासन से माँग किया है पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाय अन्यथा डीएम से मिल कर शिकायत किया जायेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार गौतम ,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पति सह समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो यूसुफ, गुलाब सिद्दीकी, अनवारुल हक रीजवी,मकसूद  सहित अन्य मौजूद थे।

परिहार उत्तरी के वार्ड 05,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिलने के विरोध में वरिष्ठ नेता व समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से करेंगें अनशन

परिहार (सीतामढ़ी)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिहार प्रखण्ड के परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही दिए जाने के विरोध में परिहार प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता, समाज सेवी अध्यक्ष परिहार व्यापार मण्डल जनाब मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से प्रखण्ड मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन करेंगें अनशन की लिखित सूचना अंचल अधिकारी परिहार को दे दी गई है।श्री आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार को खुले पत्र के माध्यम से परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से एक साज़िश के तहत वंचित रखे जाने से अवगत कराया था और उस की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी दी थी उन्होंने खुले पत्र के माध्यम से चेतावनी दी थी कि अगर 04 नवम्बर तक परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के पीड़ितों के खातों में राहत राशि नही भेजी जाती है तो 07 नवम्बर से अनशन किया जाएगा ।मगर इस चेतावनी को अंचल अधिकारी परिहार ने गंभीरता से नही लिया और आज तक राहत राशि पीड़ितों के खाते में नही भेजी गई है।मालूम हो कि बाढ़ में इस पंचायत का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला यही दो वार्ड था वार्ड 15 में तो बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए एन डी आर एफ की टीम को भी लगाया गया था और विडम्बना ऐसी है कि यही वार्ड के बाढ़ पीड़ित परिवार राहत राशि से वंचित हैं।श्री आलम ने खुले पत्र में लिखा था कि ग्राम पंचायत के मुखिया के अनुसूचित जाति विरोधी और उपेक्षा पूर्ण नीति साथ ही अंचल अधिकारी परिहार के लापरवाही के कारण ही दो वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिल पाया है अंकनिये है कि परिहार उत्तरी 15 वार्डों का पंचायत है और अंचल अधिकारी परिहार ने सिर्फ 13 वार्ड के बाढ़ पीड़ितों की सूची ,राहत राशि बैंक खाते में हस्तांतरण के लिये बैंक को भेज दिया।

12 नवम्बर 17 को होगी सीतामढ़ी तालीमी मरकज़ संघ की बैठक

नेक मोहम्मद अंसारी जिलाध्यक्ष तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ            सीतामढ़ी की इत्तेलाह के मुताबिक़ शिक्षा स्वयं सेवी के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु 12 नवम्बर 2017 को दिन के 11 AM संघ की बैठक सीतामढ़ी पार्क प्रकोष्ट में रखी गइ है जिसमे जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष,प्रखण्ड सचिव,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष को आना लाज़मी क़रार दिया गया है।

रविवार, नवंबर 05, 2017

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप कैम्प का आयोजन

Md Arman
------------
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप  कैम्प का आयोजन मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में किया गया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का उदघाटन पूर्व मंत्री विधायका रंजू गीता और देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया।  जिसमें डॉ० सूरज कुमार ,डॉ०रवि कुमार दाँत रोग विशेषज्ञ ,डॉ० वासित शिशु रोग  विशेषज्ञ निवेदक,अलीमुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार अरमान अली,मीडिया प्रभारी बिहार ,जेया उर रहमान ,प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार आफताब आलम  जिला प्रवक्ता सीतामढ़ी मौके पे मौजूद थे।

शनिवार, नवंबर 04, 2017

सीतामढ़ी महादेवपट्टी गाँव में हुए गैस लीक काण्ड में झुलसे एक और जख्मी मुकेश पासवान की मौत/मृतक और पीड़ित परिवार को मदद नही

मोहम्मद दुलारे
__________
परिहार(सीतामढ़ी)।महादेवपट्टी गाँवमें हुए गैस लीक काण्ड में झुलसे एक और जख्मी मुकेश पासवान की मौत शनिवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में हो गई। इस प्रकार इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। मुकेश से पहले 31 अक्टूबर की रात रामप्रवेश पटेल और 3 नवंबर को मुकेश की 3 वर्षीया भतीजी राधा की मौत भी इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गई थी। यहाँ बता दें कि छठ पूजा से एक दिन पूर्व 25 अक्टूबर की रात महादेव पट्टी के मुकेश पासवान के घर में खाना गरम करने के दौरान पहले से लीक गैस में अचानक आग लग गया था। इस घटना में मुकेश सहित परिवार के 11 लोगों के अलावा पड़ोसी रामप्रवेश पटेल भी झुलसकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। घायलों को ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मदद से स्थानीय पीएचसी परिहार में भर्ती कराया गया था,बाद में सभी घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था। जिनमें से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

तीन मौत के बाद टूटा भरोसा ः एसकेएमसीएच में एक-एक कर 3 घायलों की मौत के बाद  परिजनों का सब्र जवाब दे गया है। परिजनों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाजरत शेष 9 घायलों को वहाँ से लाकर सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा ईलाज करवा रहे हैं। 

पंचायत के मुखिया अजय कुमार गौतम ने बताया कि झुलसे व्यक्तियों के इलाज के लिए सामाजिक स्तर पर चंदा किया जा रहा है। हर संभव मदद के लिए ग्रामीण तैयार हैं,मगर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी ज़िला प्रशासन और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों ,गैस विभाग के अधिकारियों का घटना स्थल का दौरा नही करना और न ही सरकारी इम्दाद देना मानवीय संवेदन हिनता को दर्शाता है,जबकि अभी तक तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिसमें एक छोटी बच्ची भी है और नौ व्यक्ति अभी भी ज़िंदगी और मौत के बीच में लटके हुए हैं।ज़िला प्रशासन, स्थानी निर्वाचित प्रतिनिधियों सांसद, विधायक, गैस के अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल का दौरा कर मृतक परिवार और गैस रिसाव से लगे आग में झुलसे पीड़ित व्यक्तियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

शुक्रवार, नवंबर 03, 2017

बाल विकास एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन आज ही 1.00बजे अम्बेडकर स्थल डूमरा में

ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी जनाब नुरुल होदा खान की इत्तेला के मुताबिक़ महिला विकास निगम एवं समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त जन अभियान से राज्य व्यापी कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शिक्षा विभाग साक्षरता के कला जत्था कलाकारों द्वारा आज ही "" बाल विकास एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन "" कार्यक्रम का उद्घाटन 1.00 बजे डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल डूमरा में किया जाएगा।और 04 तारिख से सीतामढ़ी के विभिन्न प्रखण्डों में निर्धारित चार्ट के मुताबिक़ कार्यक्रम आयोजित होगा

गुरुवार, नवंबर 02, 2017

परिहार उत्तरी वार्ड 5 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को नही मिला राहत राशि तो 7 से अनशन की चेतावनी

परिहार (सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी पंचायत वार्ड 5 और15 के बाढ़ पीड़ितों को 04 नवम्बर तक नही मिला राहत राशि तो 7 नवम्बर से अनशन की चेतावनी प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम दिए गए खुले पत्र में कहा है पत्र की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी सौंपी गई है। उक्त वार्डों को एक सोची समझी साजिश के तहत राहत राशि से वंचित किया गया है।बाढ़ से सबसे ज्यादा यही दो वार्ड प्रभावित हुआ था यहाँ तक की वार्ड15 में तो प्रभावित परिवारों को बचाने में NDRF भी लगी थी और बोट से लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।

नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी के ग्राम एकडण्डी में पंचायत के द्वारा नाली निर्माण किया गया है जिस में बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है नाली निर्माण में प्राक्कलन का कोई अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर साईन बोर्ड लगाया गया है ताकि पता चले की कार्य किस मद से हो रहा है और उसकी प्राक्कलित राशि कितने की है कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की मिली -भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग कर आर्थिक अपराध किया गया है ग्रामीणों ने जाँच की माँग ज़िला प्रशासन से कर आर्थिक अपराध और सरकारी राशि के दुरुपयोग पर रोक लगाने की गुहार की है।

बुधवार, नवंबर 01, 2017

सूचना आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के वेतन से 25000 रुपये वितरण को स्थगित रखने का दिया आदेश

बिहार राज्य सूचना आयुक्त ने वाद संख्या-ए-3867/17 में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के वेतन से 25000/रुपये के वितरण पर अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने का आदेश पारित किया है साथ ही 30 दिनों के अन्दर वांछित सूचना आवेदक जनता दल के वरिष्ठ नेता श्री राकेश कुमार सिंह को निबंधित डाक से देने को कहा है। अपने आदेश में आयुक्त ने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया है कि अगली सुनवाई की तिथि को स्वयं उपस्थित हो कर स्पष्टीकरण दें कि आवेदक को सूचना प्रदान करने में अनावश्यक विलम्ब के लिए क्यों नहीं उनके विरुद्ध 20(1) सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए उनके वेतन से वसूल किया जाए।आदेश की प्रति आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी और कोषागार पदाधिकारी सीतामढ़ी को भी भेजी गई है।मालूम हो कि राकेश कुमार सिंह ने लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से ऑनलाइन सूचना की माँग दिनांक 10.01.2017 को की थी मगर लोक  सूचना पदाधिकारी ने सूचना नही दिया इतना ही नही प्रथम अपील को भी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ने गंभीरता से नही लिया आखिरकार आवेदक को राज्य सूचना आयोग का रुख करना पड़ा । वैसे भी बिहार में किसी भी विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी यहाँ तक कि प्रथम अपीलीय प्राधिकार भी सूचना उपलब्ध कराने में रुचि नहीं लेते हैं और आवेदक को राज्य सूचना आयोग जाना ही पड़ता है।  

रविवार, अक्तूबर 29, 2017

परिहार प्रखण्ड के 1से 8 वर्ग के छात्रों को अभी तक नही मिली छात्रवृति और पोशाक राशि

 परिहार सीतामढ़ी।परिहार प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अभी तक वित्तीय वर्ष 2016 - 2017 का पोशाक और छात्रवृति राशि उनके के खाते में हस्तांतरित नही की गई है मगर अतिरिक्त प्रभार में प्रतिनियुक्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं।